भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड्स पहली बार ‘लन्दन’ में
कुछ साल मैं भोजपुरी फिल्मे को अच्छा मार्किट मिलने के कारण बॉक्स ऑफिस पर कमाई बढ़ी है।
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री ने कुछ समय से बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने पर यह महीना कुछ खास होगा ,क्योंकि पहला इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवार्ड्स समारोह 30 जुलाई को लंदन में होने जा रहा है।
अवॉर्ड्स समारोह में शत्रुघ्न सिन्हा, गोविंदा, मनोज तिवारी , रवि किशन, प्रवेश लाल यादव , सूर्या द्विवेदी, राजीव मिश्रा, डैनी लैंबो, दिनेश लाल यादव निरहुआ, पवन सिंह, समीर आफताब, अवधेश मिश्रा और अन्य कलाकार शामिल होंगे।
इसी क साथ साथ अ शुभी शर्मा, क्षरा सिंह, संभावना सेठ,शिविका दीवान, श्यामली श्रीवास्तव,सीमा सिंह औरजैसी अभिनेत्रियां भी शामिल होंगी|