शताब्दी एक्सप्रेस ट्रैन दुर्घटनाग्रस्त होने से बची |
नई दिल्ली से लखनऊ को जाने वाली ट्रैन ‘शताब्दी एक्सप्रेस’ अचनाक दो टुकड़ो मैं बट गयी |
उत्तर प्रदेश में खुर्जा स्टेशन के पास ‘शताब्दी एक्सप्रेस’ का इंजन अचानक डिब्बों से अलग हो गया , यह बुधवार सुबह बड़ी दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बची | इंजन के ड्राइवर को इस घटना की कोई खबर नहीं थी ,और वह चार बोगियों क साथ तब तक आगे निकल चूका था | इसके बाद रेल अधिकारियो को सुचना मिलने पर वह मौके पर पहुंचे और इंजन को बोगियों को वापस जोड़कर रवाना किया गया | इसके चलते काफी ट्रेनों को लेट होना पड़ा ,और दूसरी तरफ रेल प्रबंधक इसकी जांच मैं लगे हुए है की इस हादसे के पीछे क्या कारण था |