दाऊद अब्राहिम का पकड़ा गया 4200 करोड़ का ड्रग्स
आतंकियों का बहुत बड़ा संगठन ISI जिसका 4200 करोड़ का ड्रग्स समुन्दर के रस्ते ले जाया जा रह था । खूपीआ एजेंसी बता रही है की जिस नाव पे ये ड्रग्स था उसपे 8 लोग सवार थे । और खुपिया एजेंसी को जब शक हुआ तो फाॅर्स को बुलया गया और इस नाव को पोरबंदर में चारो तरफ से घेर लिया और किनारे पर लेके आये और उसमे सवार 8 लोगो को गिरफतार किया जो इस घंटना को अंजाम देने जा रहे थे । फिर जब नाव की तलाशी ली तो उसमे बहुत अधिक मात्रा में ड्रग पाया गया जिसकी कीमत 4200 करोड़ बताया जा रहा है और कहा जा रहा है की इस सारे घटना क्रम के पीछे अंडर वर्ल्ड डॉन दाऊद का हाथ है ।