मोदी जी का सांसद को करारा जवाब
लोक सभा सांसद सुखबीर सिंह जी ने ब्रेकफास्ट बैठक के दौरान मोदी जी से कहा “प्रधानमंत्री जी आपने ये नोट बंदी और जी . एस.टी लागू कर के ठीक नहीं किया । बैठक के दौरान इस बार मोदी जी ने खोया अपना आप । मोदी जी ने अपने गुस्से का कोई संकेत न देते हुए कहा “मैं खुद को नहीं बदलूंगा ।मैं देश वैसे ही चलाऊंगा जैसे मैं इसे चलना चलता हूँ। अगर आप नाखुश है तो आप नया प्रधानमंत्री बना लीजिये । उन्होंने एक बात और कहा की कुछ और कड़े कदम उठाये जाने वाले है । सारे सांसद चौक गए और अंततः ब्रेकफास्ट ख़त्म हुआ ।