Yo Yo Honey Singh की इंडस्ट्री से इतनी दूरी क्यों ?
हमेशा सुर्खियों में रहने वाले Yo Yo Honey Singh जिनके गानो और एक्टिंग की दुनिया फैन है उनका अचानक से इंडस्ट्री से गायब होने से उनके सारे फैन है बहुत निराश लेकिन Yo Yo के इंडस्ट्री से गायब होने के पीछे है एक वजह । 6 मई 2016 को आई थी yo yo की आखरी फिल्म उसके बाद सभी फैन कर रहे है Yo Yo की वापसी का इंतज़ार । लेकिन शराब और ड्रग्स का ज्यादा मात्रा में लेना पड़ा yo yo को महंगा और वो bipolar disorder के शिकार है जसिकी वजह से वो इंडस्ट्री पर ध्यान नहीं दे पा रहे है और कुछ टाइम पहले Yo Yo के tweet से ये पता चला की वो अभी नॉएडा के अपार्टमेंट में अपने परिवार के साथ रह रहे है ।