योगी ने दलितों के साथ जमीन पर बैठ खाया खाना
विवेक ज्वाला ब्यूरो। सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ बुधवार को चैथी बार गोरखपुर पहुंचे। यहां उन्होंने सिविल एयरपोर्ट पर 22.5 करोड़ की लागत से बने नए टर्मिनल का इनाॅगरेशन किया। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा भी मौजूद रहे। योगी ने कहा, ‘यूपी में वायु सेवा का विस्तार हो रहा है। बेहतर वायु सेवा के साथ हम शहरों को जोड़ रहे हैं। पीएम मोदी के कामों को बढ़ाया जा रहा है।’ इसके बाद उन्होंने एक सहभोज कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जिसमें 80 दलित परिवार के लोग शामिल हुए।
इस दौरान योगी ने जमीन पर बैठकर खाना खाया। खाने में चावल, दाल, रोटी, दो तरह की सब्जी (लौकी की सूखी सब्जी, आलू-परवल) पापड़ परोसा गया। उनकी पसंदीदा सब्जी लौकी खत्म हो गई तो इस उन्होंने दोबारा मांगकर खाया। इससे पहले सीएम ने डाॅ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण किया। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘डाॅ. भीमराव अंबेडकर आधुनिक भारत के शिल्पकार थे। उन्होंने सामाजिक भेदभाव के खिलाफ तमाम मुश्किलें झेलते हुए भारत के संविधान को बनाया। योगी ने कहा, 2014 के चुनावों के दौरान लोगों ने नरेंद्र मोदी को अपने नेता के तौर पर चुना। पीएम मोदी ने वादा किया है कि वह गरीबों का उत्थान करेंगे।
केंद्र सरकार ने गरीबों की जमीन के लिए साॅयल हेल्थ कार्ड की शुरुआत की। वहीं, राज्य सरकार ने किसानों के कर्ज को माफ किया। जब मुझे सीएम के रूप में उन्होंने ;पीएमद्ध भेजा तो कहा कि आपके एजेंडे में किसान, दलति और गरीब होना चाहिए। हमारी सरकार ने पूरे राज्य की सड़कों को गढ्ढा मुक्त करने का निर्णय लिया है। हमारी सरकार कोई वीआईपी गांव या साधारण गांव में भेदभाव नहीं करेगी। हमारी सरकार ने भू- माफियाओं के खिलाफ भी बड़ा अभियान छेड़ा है।