संस्कार भारती नोएडा महानगर की बैठक
संस्कार भारती नोएडा महानगर की बैठक दिनांक 10 मार्च 2019 को सम्पन हुई। जिसमें अप्रैल महीने से शुरू होने वाले नए सत्र के लिए नई टीम का चयन किया गया। श्री मनीष गुप्ता जी को नोएडा महानगर का अध्यक्ष श्री डी के श्रीवास्ताव जी को उपाध्यक्ष श्री नितेश जी को मंत्री श्री सुदीप जायसवाल जी को कोषाध्यक्ष चुना गया तथा सभी कार्यक्रमो के लिए नए कोर कमेटी का गठन किया गया। जिसके सदश्य श्रीमती विना जारुहार जी, श्री के सी श्रीवास्तव जी, श्री पंकज गुप्ता जी श्री मनीष
गुप्ता जी एवं श्री सुदीप जायसवाल जी होंगे। इस बैठक में वर्ष प्रतिपदा में किये जाने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। इस बैठक में प्रसिद्ध कवि एवमं नोएडा महानगर के साहित्य विधा संयोजक श्री उमाशंकर शुक्ल जी उपस्थित रहे। जिन्होंने अपने कुछ अहम सुझाव दिए और तय किया गया कि नोएडा महानगर में आगामी सत्र से केवल एक इकाई ही कार्यरत रहेगी।