दिल्ली पुलिस का सच |
दिल्ली पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर ने प्रधानमंत्री को ईमेल कर दिल्ली पुलिस की सच्चाई बयान की. उसने बताया कितनी ओवरलोड है दिल्ली पुलिस. उसने बताया कैसे बर्ताव करते हैं बड़े अधिकारी. उसने बताया पुलिस में ना तो शादी के लिए पत्नी के डिलीवरी के लिए छुट्टी मिलती है . उसने कहा दिल्ली पुलिस के तमाम कर्मचारी जो फील्ड में है डिप्रेशन में है .प्रधानमंत्री ने उस थाने पर दो सब इंस्पेक्टर और तैनात किए. बाकी थानों में क्या करेंगे प्रधानमंत्री ? क्यों नई भारती नहीं किए जाते दिल्ली पुलिस में ? क्या दिल्ली की जनता की सुरक्षा भगवान भरोसे है ? इन तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए देखिए खबरों के पीछे खबरें धोबी घाट पर अशोक वानखेड़े के साथ.
A sub-inspector from Delhi Police wrote an email to PM giving the account of the state of affairs in Delhi Police. He said he voted for Modi with an expectation of change in system but in last 4 years nothing changed. He said employees of Delhi Police are in depression. He spoke of overload of work and abuses from seniors. PM appointed two more sub-inspectors to his Thana. What will other Thanas do ? Will Delhi Police get more human resource ? Are people of Delhi on the mercy of God ? To get the answers to these questions watch Khabar Ke Pichhe Ki Khabar on Dhobighat with Ashok Wankhede.