निशा की शहादत |
निशा एक 5 माह की बच्ची ब्रह्मपुत्र मेल में गर्मी के कारण मर गई .उसे मैं शहीद कहता हूं क्यों कि वह रेल की अव्यवस्था की शिकार हुई . खचाखच भरी ट्रेन 13 घंटे लेट चल रही थी. मांगने के बाद भी मेडिकल सुविधा नहीं मिल पाई . इलाहाबाद स्टेशन पर भी कोई डॉक्टर उसे देखने नहीं आया. और उसकी मृत्यु हो गई. बुलेट ट्रेन की बात करने वाले 4 साल की जश्न में डूबे हुए हैं . उनसे निशा के मौत पर उठे सवाल जवाब मांग रहे है. क्यों खचाखच भरे रहते हैं रिजर्व कोच ? क्यों 13-13 घंटे लेट चलती गाड़ियां ? क्यों मेडिकल फैसिलिटी नहीं है रेलों में ? इन सवालों के जवाब जानने के लिए देखिए खबरों के पीछे खबरें खबरों के पीछे की खबरें धोबी घाट पर अशोक वानखेड़े के साथ.
Nisha an infant of 5 months died due to heat stroke in the Brahmaputra Mail. The train was overcrowded. It was late by 13 hours. No medical assistance was available on train and not even on Allahabad station. The people who claim to bring bullet train to India are busy in celebrating the completion of 4 years of their rule. The passengers are left to their own mercy. Why was train overcrowded? Why was train delayed for 13 hrs? Why was no medical facility available? To get the answers to these questions watch Khabar Ke Pichhe Ki Khabar on Dhobighat with Ashok wankhade.