सीबीआई भी व्यापम में परेशान |
सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद सीबीआई ने मध्यप्रदेश के कुख्यात व्यापम घोटाले की जांच शुरू की. कर्मचारियों की कमी होते हुए भी सीबीआई ने जांच पूरी कर चार्जशीट तैयार की . लेकिन सीबीआई की परेशानी यह है जिस कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करनी है वहां पिछले 2 महीने से मैजिस्ट्रेट ही नहीं है. सीबीआई बार बार उच्च न्यायालय के सामने गुहार लगा रही है कि तुरंत मैजिस्ट्रेट की नियुक्ति की जाए ताकि सीबीआई चार्जशीट दाखिल कर केस को आगे बढ़ाएं . क्यों नहीं है मैजिस्ट्रेट 2 महीने से न्यायालय में ? क्या न्याय प्रणाली की स्थिति पूरे प्रदेश में ऐसी है ? कैसे मिलेगा आम आदमी को न्याय? इन तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए देखिए खबरों के पीछे खबरें खबरों के पीछे की खबरें धोबी घाट पर अशोक वानखेड़े के साथ.
On the instructions of Supreme Court CBI started investigation of infamous Vyapam scandal in MP. CBI completed the investigation and prepared charge sheet of the case. Now CBI is requesting High Court to appoint a magistrate in the court as the court is with out magistrate for last two months. CBI is over loaded with the work and wants to get out of this assignment as soon as possible . Why there is no magistrate in the court for two months ? Can common man expect justice from this system? Is this prosperous MP ? To get the answers to these questions watch Khabar Ke Pichhe Ki Khabar on Dhobighat with Ashok wankhade .