त्रिपुरा के मुख्यमंत्री विप्लव देव की दिल्ली में पेशी |
मुख्यमंत्री विप्लव देव जब से मुख्यमंत्री बने हैं तब से अपने उलूल जुलूल बयानों से सोशल मीडिया में सबसे बड़ा जोक बने हुए हैं . हाल ही में उन्होंने बेरोजगार युवाओं को पान की दुकान लगाने की नसीहत दी . इसके पहले उन्होंने महाभारत में इंटरनेट होने की बात कही और भी कई ऐसे बयान है जिससे पार्टी परेशान है . क्यों ऐसे बयान देते हैं यह नेता ? क्या पार्टी इन्हें बड़े पदों पर रखने के पहले उनके बारे में जानती नहीं ? भाजपा में गलतबयानी की परंपरा क्यों पड़ रही है ? इन तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए देखते रहिए खबर के पीछे की खबर धोबी घाट पर अशोक वानखेड़े के साथ. Tripura CM Viplav Dev has been summoned to Delhi by PM for his unwanted comments he is being made now and then. Viplav said the internet was there in Mahabharata period. He asked unemployed youth to open pan shop. This has made him a big joke in social media. Why politicians make such statements? Why BJP failed to stop them? Will they improve? To get answers to these questions watch Khabar ke piche ki Khabar on Dhobighat with Ashok Wankhade.