इंदौर रेल और रिकॉर्ड |
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर ने नया रिकॉर्ड बनाया अब इंदौर देश के सभी राज्यों के राजधानी से सीधा रेल से जुड़ने वाला पहला शहर हो गया है. हाल ही में रेल मंत्रालय ने 5 नई रेल इंदौर को दी है. यह अपने आप में रिकॉर्ड है. मुख्य रेल लाइन पर नहीं होते हुए भी रेल कनेक्टिविटी में रिकॉर्ड बनाना यह भी एक रिकॉर्ड है. कैसा जुड़ पाया इंदौर रेल द्वारा पूरे देश से ? क्यों मेहरबान है रेल मंत्रालय इंदौर पर? किसको जाता है इसका श्रेय ? इन तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए देखते रहिए खबर के पीछे की खबर धोबी घाट पर अशोक वानखेड़े के साथ. Indore a commercial capital of MP has become first city in the country to get connected with every state capital. Railway Ministry sanctioned 5 new trains from Indore. Indore being not on trunk rout of railway and is connected everywhere is also another record. How did Indore manage this? Why is Railway so generous to Indore? Who are behind this achievement? To get answers to these questions watch Khabar ke Piche ki Khabar on Dhobighat with Ashok Wankhade.