बिहार में एक और राजनीतिक दल |
50 आईआईटी के पूर्व छात्रों ने बिहार में एक नए राजनीतिक दल बहुजन आज़ाद पार्टी की स्थापना की है. उनके अनुसार उनका लक्ष्य 2020 का बिहार चुनाव है. आईआईटी के यह पूर्व छात्र ज्यादातर पिछड़ों और OBC समाज से आते हैं . उनका कहना है बिहार में के पिछड़ों के साथ शिक्षा और रोजगार में अन्याय हुआ है. क्या देश की राजनीति में यह नया प्रयोग सफल होगा ? क्या यह नई पार्टी सत्ता में आने के बाद अपने आप को सत्ता के दलदल से बचा पाएगी ? क्या बिहार में अब पिछड़ों की राजनीति होगी ? इन तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए देखते रहिए खबर के पीछे की खबर धोबी घाट पर अशोक वानखेड़े के साथ. The 50 IITns have formed a now political party in Bihar with an aim to contest 2020 Bihar vidhansabha poll. All these 50 are from the backward and obc section of society. Will this new experiment succeed? Will people of Bihar vote for them? Will they be able to change the fate of Bihar? To get answers to these questions watch Khabar ke piche ki Khabar on Dhobighat with Ashok Wankhade.