छत्तीसगढ़ में आदिवासियों का विद्रोह |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदिवासियों के लिए दो लाख करोड़ कि एक योजना का ऐलान किया है दूसरी ओर छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार और केंद्र सरकार से मोहभंग होने के बाद वहां का आदिवासी विद्रोह पर उतारू हो गया है. जशपुर जिले में 15 गांव की ग्राम सभा ने अपना शासन खुद चलाने का ऐलान किया. क्यों आदिवासियों को यह कदम उठाना पड़ा ? क्या आदिवासी विकास की योजनाएं कागज पर ही रहती है ? क्या आदिवासी मात्र वोट बैंक के रूप में देखा जाता है ? इन तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए देखते रहिए खबर के पीछे की खबर धोबी घाट पर अशोक वानखेड़े के साथ. Revolt by tribes. When Prime Minister Modi announced 2 lakh crore five year action plan for tribals during his visit to MP. The tribals in Chattisgarh have revolted and 15 villages of Jashpur district announced that they will have their own way of governance and they will not obay the laws of state and center governments. Why tribals are up in the arms ? Has government failed to address their problems ? Have policies failed ? To get answers to these questions watch khabar ke piche ki khabar on Dhobighat with Ashok Wankhade.