बलात्कारी नेता |
देश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को देख राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री तक विभिन्न दलों के नेताओं से लेकर समाजसेवियों तक इसकी निंदा करते हैं. इसे शर्मनाक कहते हैं. लेकिन इनकी कथनी और करनी में जमीन आसमान का फर्क है . एक सर्वे के अनुसार देश में 45 एमएलए और 3 एमपी ऐसे हैं जिनके के खिलाफ महिलाओं के विरुद्ध अपराध के गंभीर मामले है . सबसे ज्यादा एमएलए भाजपा के हैं .उसके बाद ब स पा के हैं ,उसके बाद टीएमसी के है. चुनाव में टिकट देने में भी ऐसे अपराधियों को तवज्जो दी जाती है. क्यों अपराधियों को चुनाव लड़ने में बंदी नहीं है ? क्या कानून बनाने वाले अपराधी हो सकते हैं ? इन सवालों के जवाब जानने के लिए देखते रहिए खबर के पीछे की खबर धोबी घाट पर अशोक वानखड़े के साथ. The report of an agency says 45 MLAs and 3 MPs are among the criminals facing cases of crime against women in the country. BJP has maximum such MLAs, followed by BSP and them TMC. Why such criminals are given tickets ? Why people elect such criminals ? Why political parties prefer criminals ? To get answers to these questions watch khabar ke piche ki khabar on Dhobighat with Ashok Wankhade