कानून तोड़ते हैं कानून के रखवाले-अशोक वानखड़े
दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को इस बात की जांच करने के लिए कहा कि क्या दिल्ली के पुलिस थानों में गैर कानूनी रूप से एयर कंडीशनर लगे हैं. आरटीआई एक्टिविस्ट ने पीआईएल फाइल करके इस मसले को उठाया . उसने सबूतों के साथ यह बात सामने रखी की दिल्ली के पुलिस थानों में कूलर के डब्बे में एसी चलाए जाते हैं . क्यों कानून को तोड़ती है दिल्ली पुलिस? क्या भ्रष्टाचार के चलते गैर कानूनी काम भी पुलिस करने लगी ? क्या दिल्ली पुलिस पर कोई अंकुश नहीं ? इन सवालों के जवाब जानने के लिए देखते रहिए खबर के पीछे की खबर धोबी घाट पर अशोक वानखड़े के साथ. Delhi High Court has asked DP commissioner to investigate whether police stations in Delhi are using Air Conditioners in side the coolers. An RTI activist filed an PIL in the court with proof about this. Why DP brake the law ? Why DP is involved in illegal act ? Is huge corruptions in DP responsible for this mess ? To get answers to these questions watch khabar ke piche ki khabar on Dhobighat with Ashok Wankhade.