पूरे देश में एटीएम खाली |
दक्षिण से उत्तर तक और पूर्व से लेकर पश्चिम तक पूरे देश में सभी बैंकों के एटीएम में कैश की किल्लत है . लोग एटीएम के सामने लंबी-लंबी लाइनों में लगे हैं और कोई बताने को तैयार नहीं पैसा कहां गया और कब आएगा . वित्त मंत्री अरुण जेटली वही बयानों की रट लगा रहे हैं कि देश में नगदी की किल्लत नहीं और बैंकों में पर्याप्त पैसा है. लोगों को डरने की जरूरत नहीं है. क्या कारण है कि एटीएम में कैश की किल्लत शुरू हो गई ? क्या कारण है कि बैंक बताने की स्थिति में नहीं कि पैसा कहां है ? क्यों झूठ बोल रही है सरकार ? इन सवालों के जवाब जानने के लिए देखते रहिए खबर के पीछे की खबर धोबी घाट पर अशोक वानखड़े के साथ. The entire nation is facing a cash crunch as the ATMs of all the banks all over India are empty. The customers are seen in long queue to get cash. Where has the cash gone ? Why banks are facing cash crunch ? Why government is lying ? To get answers to these questions watch khabar ke piche ki khabar on Dhobighat with Ashok Wankhade.