उत्तर प्रदेश में जंगल राज |
केंद्र सरकार और राज्य सरकार तमाम वादों के बाद भी उत्तर प्रदेश में व्यवस्था चरमरा गई है, कई एनकाउंटर होने के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं. एनकाउंटर भी कैसे होते हैं यह भी अब सामने आया है. क्या योगी सरकार पूरी तरह से विफल हो गई है ? क्या निजाम बदलने से यूपी में स्थितियां नहीं बदलती ? क्या भाजपा भी आप पार्टी और ऐसी ही गुनहगारों को पनाह देती है ? इन सवालों के जवाब जानने के लिए देखते रहिए खबर के पीछे की खबर धोबी घाट पर अशोक वानखड़े के साथ.