जातीय हिंसाचार बढा|
देश में पिछले 1 साल जातीय हिंसाचार की घटनाओं में 17% बढ़ोतरी हुई है. उत्तर प्रदेश , राजस्थान , झारखंड , बिहार और पश्चिम बंगाल यह राज्य है जहां यह मामले ज्यादा दर्ज किए गए . सभी राजनीतिक दल हिंसाचार के खिलाफ बात करते है फिर यह मामले बढ़ते क्यों है ? क्यों सरकारेजातीय हिंसा पर अंकुश नहीं लगा पाती ? क्या विकास से बड़ा हिंसाचार हो गया है ? इन सवालों के जवाब जानने के लिए देखते रहिए खबर के पीछे की खबर धोबी घाट पर अशोक वानखड़े के साथ.