वोटिंग मशीन घोटाला |
चुनाव आयोग ने जिन दो कंपनियों से वोटिंग मशीनें खरीदी है और उन कंपनियों ने जो चुनाव आयोग को मशीनें बेचि है इनके आंकड़ों में जमीन आसमान का फर्क है . जो पेमेंट चुनाव आयोग ने की और जो पेमेंट कंपनियों को मिली है इसमें भी बहुत झोलझाल है . क्या चुनाव आयोग में वोटिंग मशीन खरीदने में भ्रष्टाचार हुआ ? जो मशीने कंपनी ने बेची लेकिन चुनाव आयोग के पास नहीं है वह कहां है ? निष्पक्ष चुनाव करवाने वाला चुनाव आयोग क्या अपनी निष्पक्ष जांच करवाएगा ? इन सवालों के जवाब जानने के लिए देखते रहिए खबर के पीछे की खबर धोबी घाट पर अशोक वानखड़े के साथ.