बीमार शहर|
हमारे देश में एक भी शहर ऐसा नहीं है जहां बुनियादी सुविधाएं शत-प्रतिशत हो . हाल ही में किए गए सर्वे के अनुसार हमारे देश में शहरों में इलेक्ट्रिसिटी , हेल्थ, सैनिटेशन , ट्रांसपोर्टेशन जैसी बुनियादी सुविधाएं जितनी चाहिए उससे 40 से 60% है . हमारी सरकार बार बार स्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा ही करती है . जो शहर हमारे पास है उन्हें ही हम सुविधा नहीं दे पा रहे हैं . क्या हम स्मार्ट सिटीज बना पाएंगे ? कौन जिम्मेदार है इस बदहाली का ? क्या सरकार की घोषणाएं सिर्फ फाइल में होती है? इन सवालों के जवाब जानने के लिए देखते रहिए खबर के पीछे की खबर धोबी घाट पर अशोक वानखड़े के साथ.