फेल हुई मातृत्व वंदना योजना |
2016 में मातृत्व वंदना योजना जोर-शोर से शुरू की थी इसमें गर्भवती महिला को ₹6000 की मदद सरकार द्वारा होनी थी. सरकार का टारगेट था 51 लाख महिलाएं लेकिन इस योजना का फायदा 5 लाख महिलाओं को मिला. क्यों फेल हो गई सरकार की यह योजना ? क्यों राज्य सरकारें इस योजना से दूरी बनाए हुए हैं ? क्या केंद्र सरकार इस योजना को लोगों तक पहुंचाने में विफल रही ? इन सवालों के जवाब जानने के लिए देखते रहिए खबर के पीछे की खबर धोबी घाट पर अशोक वानखड़े के साथ.