मंत्री ने डुबोया बैंक को |
महाराष्ट्र की कैबिनेट में लेबर वेलफेयर मंत्री संभाजी निलंगेकर ने 2 बैंकों से 40 करोड रुपए कर्ज लिया . ब्याज के समेत यह रकम 75 करोड़ रुपए हुई . बैंकों ने सारा ब्याज माफ कर दिया .जो लोन लिया था उसमें से भी 16 करोड माफ कर दिया. बाकी बचा हुआ 25 करोड रुपए वसूलने के लिए बैंक ने एक पुरानी फैक्ट्री अपने पास ले ली जिसकी कीमत 25 करोड़ रुपए नहीं हो सकती . हम बड़े उद्योगपतियों को बैंकों के चोर मानते हैं लेकिन नेता भी कम नहीं. क्या सरकार मंत्री जी के खिलाफ कार्यवाही करेगी ? किस आधार पर बैंकों ने ब्याज और कर्जा माफ माफ कर दिया ? क्या भाजपा की भ्रष्टाचार की लड़ाई ऐसे नेताओं के चलते कमजोर नहीं होती ? इन तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए देखते रहिए खबर के पीछे की खबर धोबी घाट पर अशोक वानखड़े के साथ