अंबेडकर में राम|
उत्तर प्रदेश सरकार ने आदेश जारी किया बाबासाहेब आंबेडकर का नाम डॉक्टर भीमराव रामजी आंबेडकर लिखा जाएगा. रामजी बाबा साहेब के पिताजी का नाम था. उसे उनके नाम के पीछे लगाया गया . राज्यपाल राम नाईक के अनुशंसा पर यह बदलाव किया गया . क्या आने वाले समय सरदार पटेल और महात्मा गांधी के भी नामों में बदलाव होगा ? क्या भाजपा बाबा साहब के साथ रामजी जोड़कर कोई राजनीति कर रही है ? क्या नाम में बदलाव करने से बाबा साहब का महत्व बढ़ेगा ? इन तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए देखते रहिए खबर के पीछे की खबर धोबी घाट पर अशोक वानखड़े के साथ