रेलवे सुरक्षा पर सुस्ती |
रेल मंत्रालय को रेलवे सेफ्टी फंड के लिए जो पैसा आवंटन हुआ उसमें से 15 हजार करोड़ मंत्रालय खर्च ही नहीं कर पाई . जब भी कोई रेल हादसा होता है तो सरकार यही कहती है पैसेंजर सेफ्टी के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. कई योजनाओं का हवाला देती हैं . क्या सरकार रेल मंत्रालय मात्र 1 महीने में 24% रेलवे सेफ्टी फंड खर्च करेगा ? क्या सुरक्षा योजनाएं कागज पर बनती है ? क्या सरकार रेल मंत्रालय को जवाब पूछेगी ? इन सवालों के जवाब जानने के लिए देखते रहिए खबर के पीछे की खबर धोबी घाट पर अशोक वानखड़े के साथ