किसान के लागत मुल्य पर उलझन | Farmers to get 50 above their cost price as MSP
केंद्र सरकार ने बजट मे घोषणा की कि किसानों कीे लागत मूल्य पर देड गुना एम एसपी होगी. लेकिन इस बात के बारे मे उलझन बनी हुई है की किसान की लागत मूल्य कैसे तय होगा. क्या सरकार बढ़ी हुई एम एसपी देने की स्थीती मे है ? क्या सरकार के पास इस के लिए धन की पर्याप्त व्यवस्था है ? क्या यह मुद्दा केंद्र और राज्यों के बीच झुलता तो नही रहेगा ? इन तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए देखिए, खबरों के पीछे की खबर धोबीघाट पर अशोक वानखडे़ के साथ।