बुलेट ट्रेन | बुलेट ट्रैन कहा गई | रेल का पैसा | रेलवे के विकास के लिए पैसा
केंद्र सरकार ने अहमदाबाद से मुम्बई तक बुलेट ट्रेन दौड़ाने के लिए केंद्रीय बजट में 17 हजार करोड़ रुपये घोषित किया है। उम्मीद है कि बुलेट ट्रेन 2022 तक शुरू हो जाएगी। फिर सरकार ने इस प्रोजेक्ट को लेकर झूठ क्यों कहा कि बुलेट ट्रेन का केंद्रीय बजट पर कोई वित्तीय बोझ नही है? क्या सरकार को रेलवे में किसी और सुधार की प्राथमिकता नही दिख रही है ? क्या सरकार के पास बुलेट ट्रेन पर खर्च करने के लिए पैसा है ?