जनपद गाजियाबाद/थाना इन्दिरापुरम क्षेत्र में लूट
दिनांक 05-02-2018 को समय 05ः30 बजे आढ़त व्यापारी श्री पवन शर्मा उम्र करीब 45 वर्ष पुत्र वेदप्रकाश शर्मा नि0 चिरंजीवी बिहार बी-डी 262 कविनगर अपनी वैगन-आर कार से ग्राम साहिबाबाद की तरफ जा रहे थे कि साहिबाबाद गंाव के पास ही स्विफ्ट कार न0 यूपी 16एडी/2439 सवार 04-05 अज्ञात बदमाशों ने इन्हें ओवर टेक कर रोका तथा इनको गेाली मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया एवं गाड़ी में रखे लगभग 03 लाख रूपये लूट कर फरार हो गये। घायल को यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस संबंध में थाना इन्दिरापुरम पर मु0अ0सं0 261/18 धारा 394 भादवि बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे हैं ।