कासगंज हिंसा: चंदन की हत्या का मुख्य आरोपी सलीम गिरफ्तार
कासगंज सामाग्र हापुड़ : यूपी के कासगंज हिंसा में मारे गए चन्दन के मुख्य आरोपी सलीम को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि, हिंसा के मामले में पुलिस अब तक 145 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन चंदन हत्याकांड में आरोपी तीनो सगे भाई में से नसीम और वसीम अभी भी फरार है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चंदन गुप्ता हत्याकांड की जांच अब STF को सौंप दी गई है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कासगंज हिंसा पर यूपी सरकार से रिपोर्ट भी मांगी थी। इसके बाद यूपी सरकार के आदेश पर स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया गया। बताया ये भी जा रहा है कि चंदन हत्याकांड की जांच के लिए STF कासगंज भी रवाना हो गई है।
इससे पहले, शहर में गणतंत्र दिवस के दिन हुर्ई हिंसा व आगजनी के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ताबड़तोड़ दबिशें दे रही है।