सिडी, सिबीआई और सवाल….
छत्तीसगढ़ सरकार ने विवादित सिडी कांड को सिबीआइ के हवाले कर दिया है। लेकीन मामले को सिबीआइ के हवाले करने के पहले ही मुख्यमंत्री और विवादीत मंत्री ने उस सिडी को फर्जी घोषीत किया है। सिडी कांड को सिबीआइ के हवाले करने से कइ सवाल उठते है. इन तमाम सवालो के जवाब जानने के लिए देखे खबर के पिछे की खबर अशोक वानखडे के साथ – धोबीघाट – पर.