यो यो हनी सिंह की जल्द ही होगी वापसी, कुछ इस तरह कर रहे है तयारी
बॉलीवुड के जाने माने म्यूजिक डायरेक्टर यो यो हनी सिंह पिछले 18 महीनो से गायब है । उन्होंने अपने सांग्स से सबको अपना दीवाना बना दिया । बॉलीवुड फिल्मों के गानों और अपनी एल्बम्स के माध्यम से धूम मचाने वाले हनी सिंह काफी वक्त से मीडिया और कैमरों से दूर हैं। लगभग 2 साल से हनी सिंह को उन के फैंस ने बहुत याद किया , मगर हनी सिंह ने जल्दी ही अपनी वापसी की तयारी में लगे हुए है । वह अपने फैंस के लिए कुछ बड़े प्लान्स में लगे हुए है । हनी सिंह ने ट्विटर पर पोस्ट डालते हुए लिखा ” Chillin at Ganges. Makin #BEATS writing #VERSES”Jai Ganga Maiya KI ” । वह शांत माहौल में खुद को सुकून देते हुए अपनी अगली एल्बम्स के लिए गाने लिख रहे हैं । उनकी यह ट्विटर पोस्ट गंगा किनारे की है । डोप-शोप, ब्लू आइज, 4 बोतल वोडका और हाई हील्स जैसे शानदार गानों के जरिए इंडस्ट्री में धूम मचाने वाले हनी सिंह शराब के काफी एडिक्ट हो गए थे। वह बीमारी से लड़कर और अपने आपको स्वास्थ कर जल्द ही अपने नए सांग्स के साथ वापसी करेंगे । अब देखना यह है की यो यो हनी सिंह अपने चने वालो के लिए क्या नया लेकर आते है और कब तक वह इंतज़ार करते है ।