जुराब पहनकर करे सेक्स आएगा दोगुना मजा , जानिये कैसे

जैसा की आप जानते है की ज़िंदगी को खुशनुमा बनाने के लिए लिए सेक्स लाइफ में बहुत ही जरुरी है |लेकिन बहुत सारे ऐसे जोड़े भी होते है जो एक दूसरे के साथ बहुत खुश रहते है लेकिन सेक्स के मामले में संतुष्ट नहीं होते तो ऐसे में बहुत सरे ऐसे उपाए है जो आपकी लाइफ को रंगीन बना सकता है और आज आपको उनमे से एक उपाए बतांएगे की हम क्या ऐसा करे जिससे सेक्स के दौरान ज्यादा आनंद आये |
आपको बता दे की बहुत से लोग रात को बिना वस्त्र ही सोते है और अभी ठंडी के दौरान तो सभी गरम कपडे पहन के सोते है और बहुत से लोग जुराब भी पेहेन के ही सो जाते है तो उनके लिए ये बहुत ही महत्वपूर्ण खबर है जो रात को जुराब पहन के सोते है सर्वे में इस बात का कारण देते हुए कहा गया है कि दोनों पांवों में मोजे पहन कर सोने से शरीर में गर्माहट बनी रहती है खासकर पैरों में, जिससे पैरों की रक्त वाहिकाओं में ब्लड सर्कुलेशन बना रहता है। ब्लड सर्कुलेशन बेहतर बनने से आप सेक्स करने के दौरान ज्यादा एक्टिव रहते हैं। यह सर्वे नीदरलैंड की गोनिन्जम यूनिवर्सिटी द्वारा करवाया गया है। इस सर्वे में शोधकर्ता ने पाया की मोजे पहनकर सेक्स करने वालों में से 80% कपल को चरम सुख की प्राप्ति हुई। वैसे हर कोई इस सर्वे से इत्तेफाक नहीं रखता है। लेकिन जुराब का पहनना सेक्स के दौरान बहुत ही अच्छा अनुभव देता है