फिर हुआ योगी मैजिक , 16 में 14 की जीत
मुजफ्फरनगर नगर पालिका की नयी अध्यक्ष अंजू अग्रवाल को चुना गया है। उन्होंने 11329 वोट से भाजपा उम्मीदवार सुधाराज शर्मा को हराया और वह कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतरी थीं । अंजू अग्रवाल को कुल मत 62518 मिले जबकि सुधाराज को 51231 वोट मिले।शामली से, पूर्व चेयरमैन राजेश्वर बंसल की पत्नी और साथ ही अंजना बंसल निर्दलीय उम्मीदवार से 6467 मतों के अंतर से चुनाव में जीत दर्ज की हैं । अंजना बंसल की जीत के पीछे रालोद का समर्थन बताया जा रहा है । शहरी निकाय चुनाव इस बार मुजफ्फरनगर में कांग्रेस ने भाजपा को जबरदस्त झटका दिया है। मुजफ्फरनगर में भाजपा के छह विधायक हैं और भाजपा के सांसद संजीव बालियान भी है। इसके बाद भी नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव भाजपा हार गई। नगरपालिका परिषद चुनाव में अंजू अग्रवाल की हुई शानदार जीत से जहां कांगे्रस खेमे में हर्ष की लहर है वहीं दूसरी ओर, पूर्व पालिका चेयरमैन पंकज अग्रवाल चुनाव में जीत के हीरो बनकर उभरे हैं। बहुत मजबूती के साथ कांगे्रस ने यह चुनाव लड़ा । अंजू अग्रवाल ने यह जीत 11329 मतों से जीत हासिल कर ली। मगर चुनावी हवा में BJP ने अपना नाम बनाये रखा और 16 में से 14 सीट अपने नाम की।