फायदेमंद है कान का मैल
कान हमारे शरीर का बहुत महत्वपूर्ण अंग है , अगर वह ही खराब हो जाए तो हमे कुछ सुनाई नहीं देगा और हम बातो को सुनकर समझकर सही बोल भी नहीं सकते । अक्सर हम अपने कान को साफ करने के लिए कुछ ऐसी चीज़ो को इस्तेमाल कर कान के मैल को साफ़ करते है जिससे हमारे कान को छति पहुंच सकती है । यह सिफ्फ़ बड़े ही नहीं बल्कि घर का हर एक सदस्य , किसी छोटे बच्चे के कान भी साफ़ करने खतरे से खली नहीं है । हम कान के मेल को साफ़ करने के लिए माचिस की तीली , बड , या पेन और पेंसिल का इस्तेमाल करते है इनसभी के चीज़ो से कान को बहुत खतरा हो सकता है और आप बेहरे भी हो सकते है। यह नहीं है की कान साफ़ करना अच्छी बात नहीं है मगर कान का मैल आपके कान को बाहर की गंदगी से सुरक्षित रखता है । जैसे नहाते समय काम में पानी चला जाता है तो मैल की वजह से बहुत ही काम पानी या न के बराबर कान के अंदर पहुंच पता है । कान का मैल भी फायदेमंद है क्योकि वह आपके कान के परदे को सुरक्षित रखता है । आप माचिस की तीली , बड , या पेन और पेंसिल का इस्तेमाल न करते हुए समय पर ही कान का मैल साफ़ कराये ।