यूपी निकाय चुनाव मतगणना : मेरठ से बीएसपी, मुरादनगर, गाजियाबाद और मथुरा से भाजपा का मेयर उम्मीगदवार आगे
लखनऊ: आज उत्तर प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे आएंगे. यूपी में 22, 26 और 29 नवंबर को वोटिंग हुई. इस चुनाव में 16 नगर निगम 198 नगर पालिका और 438 नगर पंचायत के लिए वोट डाले गए. इन नतीजों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की साख से जोड़कर देखा जा रहा है. उन्होंने इन चुनावों में प्रचार की शुरुआत 14 नवंबर को अयोध्या से की थी, एक महीने में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 26 रैलियां कीं, इस दौरान वो सभी 16 ज़िलों में गए जहां नगर निगम चुनाव हुए. 2012 में मेयर चुनाव में बीजेपी ने 12 में से 10 सीटें जीती थीं.
लाइव अपटेड्स
मेरठ नगर निगम
राउंड-1बसपा 27316भाजपा 20806
राउंड-2बसपा 21174भाजपा 10215
राउंड-3बसपा 27316भाजपा 20860
राउंड-4बसपा 36880भाजपा 28651
राउंड-5बसपा 46457भाजपा 35547
राउंड-6बसपा 54440भाजपा 46263
राउंड-7बसपा 63263भाजपा 50531
राउंड-8बसपा 66274भाजपा 60850
राउंड-9बसपा 72886भाजपा 66274
राउंड-10भाजपा 77305बसपा 7631
प्रथम राउंड मुरादनगर बीजेपी
171 वोट से आगे विकास 4557, वहाब 4386, इमरान 681,श्रीपाल482, पायल 25, मुकेश 13, विनोद 12, आबिद 30 , नोटा 61
मुरादाबाद निकाय चुनाव में मेयर परिणाम की गिनती। राउंड 10
हाजी यूसुफ अंसारी — साईकिल 16912
रिज़वान क़ुरैशी — हाथ 11934
लाखन सैनी — हाथी 25865
विनोद अग्रवाल — फूल 54251
गाजियाबाद : सातवें राउंड के बाद बीजेपी प्रत्याशी आगे।
आशा शर्मा ( बीजेपी) 67066
मुन्नी चौधरी ( बसपा) 39012
डॉली शर्मा- (कांग्रेस ) 29942
राशि गर्ग ( सपा) 7016
डा. प्रगति त्यागी ( अाप) 3906
लखीमपुर-
लखीमपुर बीएसपी आगे,
गोला में निर्दलीय आगे,
सिंगाही में सपा आगे,
धौरहरा में बीजेपी आगे,
मोहम्मदी में बीजेपी आगे,
ओयल में निर्दलीय आगे,
पलिया निर्दलीय आलोक मिश्रा आगे