बराक ओबामा और मोदी कर सकते है दिल्ली में मुलाक़ात
दिल्ली , आज दिल्ली में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा करेंगे टाउन हॉल | यह टाउन हॉल ओबामा के फाउंडेशन की और से कराया जा रहा है | इसके बाद बराक ओबामा प्रधान मंत्री मोदी जी से मुलाक़ात करेंगे | फ्रांस, भारत और चीन इनसभी जगह पर पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा दौरे पर है | चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से वह शनिवार को मुलाकात करेंगे | उन्होंने कुछ प्राइवेट मीटिंग भी की | फ्रांस में लेस नेपोलियंस समिट में ओबामा ने हिस्सा लिया | यह टाउन हॉल करीबन 4 बजे शुरू होगा और यह टाउन हॉल लाइव दिखाया जायेगा , जिसे फेसबुक पेज पर Obama.org, फाउंडेशन के पेज पर लाइव दिखाया जायेगा | इसमें ओबामा देशभर से आए 300 यंग लीडर्स और आंत्रप्रेन्योर्स के बीच स्पीच देंगे। फेसबुक मस्सगे के दौरान ओबामा ने कहा ”मैं भारत के यंग लीडर्स के साथ टाउन हॉल करूंगा। सवाल-जवाब के दौरान वे मुझसे समाज को आगे लेकर जाने के लिए आइडिया शेयर करेंगे। इसमें ओबामा फाउंडेशन क्या रोल निभा सकता है।” जर्मनी, इंडोनेशिया और ब्राजील में यंग लीडर्स के साथ टाउन हॉल कर चुके है | दिल्ली की पापुलेशन को देखते हुए बराक ओबामा मास्क पहनकर टाउन हॉल करेंगे | इससे बढ़ते पॉपुलेशन के प्रति जागरूकता बढ़ेगी |