सत्ता में बीजेपी की भारी मतों से जीत
सत्ता में आने के लिए हर पार्टी अपना पूरा ज़ोर लगा देती है, इसी तरह से बीजेपी और सपा दोनों ही ही इस होड़ में शामिल है | उत्तर प्रदेश में हो रहे चुनाव में बीजेपी और सपा के बीच हो रही चुनावी जंग जारी है | उत्तर प्रदेश में लखनऊ के बात की जाये तो 16 नगर निगम, 198 नगर पालिका और 438 नगर पंचायतों के चुनाव की गिनती जारी है | शुरूआती रुझान से, नगर निगम 16 से 12 पर बीजेपी आगे चल रही है | एक पर समाजवादी पार्टी और तीन बहुजन समाज | अयोध्या-फैजाबाद और मथुरा-वृंदावन ये दो नए नगर निगफाम बांये गए है और इनमे भी चुनाव होंगे | इनसभी सीटों के लिए २२ , 26 , और 29 को इनके चुनाव हुए थे |
(यह जानकारी दैनिक भाष्कर और सूत्ररो से हासिल हुई है|)
लखनऊ दिनेश शर्मा (BJP), अब डिप्टी सीएम हैं
गोरखपुर डॉ सत्या पांडेय (BJP)
गाजियाबाद आशु कुमार (BJP)
वाराणसी रामगोपाल मोहले (BJP)
मेरठ हरीकांत अहूलवालिया (BJP)
अलीगढ़ शकुंतला देवी (BJP)
कानपुर जगतसिंह द्रोण (BJP)
मुरादाबाद विनोद अग्रवाल (BJP)