सपना चौधरी के नाईट शो
बिग्ग बॉस में चल रहे सिलसिलेवार एविक्शन में इस बार सपना चौधरी को घर से बहार जाना पड़ा | नॉमिनेशन की प्रकिर्या में इस बार सपना चौधर , लव , प्रियांक, हीना खान का नाम था , जिसमे सपना चौधरी को बहुत काम वोट मिले और उन्हें रविवार को घर से बाहर कर दिया गया | नीलम चौधरी सपना चौधरी की माँ ने बड़ा खुलासा किया है | उन्होंने यह खा है की सपना चौधरी बिग्ग के घर से बाहर निकल कर नाईट शो नहीं करेगी | वह सिर्र्फ दिन के शो ही करेगी , वह नाइट में सिर्फ जागरण में जाएगी किसी नाईट प्रोग्राम में नहीं | उन्होंने यह भी कहा सपना चौधरी को जिस डांस की बदौलत इतना नाम मिला है वह वो नहीं छोड़ेंगी | अगर वह बिग्ग बॉस का शो जीत भी जाती है तो वह सिर्र्फ दिन के शो ही करेंगी | मगर सपना चोधरी घर से बाहर आ चुकी है | अब देखना यह है की सपना चौधरी की लिए उनकी माँ का यह निर्णय कैसा रहेगा | दिल्ली के महिपालपुर में सपना चौधरी का जन्म हुआ था पिता एक निजी कंपनी में काम करते थे इस लिए उनकी शिक्षा रोहतक में हुई | सिंगिंग और डांसिंग को अपना करियर बनाया और अपने ही दम पर अपने परिवार को चलाया |