दिल्ली मेट्रो देने वाली है एक और झटका, फिर से किराया बढ़ाने की तैयारी
अभी हाल ही में दिल्ली मेट्रो का किराया बढ़ाया गया है और जैसा की आप जानते है की किराये को लेके काफी विवाद भी हुए थे और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी ने जंतर मंतर पर धरना भी धरा था लेकिन दिल्ली मेट्रो अपनी जगह टिकी रही और किसी की न सुनी और न ही किराया कम किया । और अब फिर से दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले लोगों को एक और झटका लग सकता है. मेट्रो का किराया तय करने के लिए अधिकृत केंद्र द्वारा नियुक्त समिति की सिफारिशों का पालन करते हुए मेट्रो का किराया जनवरी 2019 में एक बार फिर बढ़ाया सकता है. न्यायाधीश (सेवानिवृत) एम एल मेहता की अध्यक्षता वाली इसी समिति की सिफारिशों पर मई और अक्टूबर में दो चरणों में किराये में बढ़ोत्तरी की गई थी. न्यायाधीश मेहता दिल्ली के प्रमुख सचिव और बोर्ड पर शहरी विकास मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव भी रह चुके हैं. मेट्रो ने अक्टूबर में भी किराया बढ़ाया था जिसको लेकर केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार आमने-सामने आ गईं थी ।