UP के चित्रकूट में रेल हादसा , 13 जख्मी 3 की मौत
चित्रकूट.उत्तर प्रदेश वास्को डिगामा एक्सप्रेस शुक्रवार सुबह पटरी से उतर गयी | यह हादसा चित्रकूट में मानिकपुर स्टेशन के पास हुआ, सुबह 4 : 15 के आस पास यह हादसा हुआ | हादसे में 13 लोगो के जहॉ और 3 लोगो की मौत की जानकारी मिली है | शुरूआती जानकारी के मुताबिक 13 डिब्बों के पटरी से उतरी है | ट्रैन गोवा के मडगाव स्टेशन से चलकर पटना के लिए जारी थी इसी बीच हादसा हो गया |रेलवे बोर्ड के चेयर मैन सुरक्षा उपायों का जायजा लेने पहुंचे |बता दे की हाडे को लेकर अलग अलग बाते सामने आ रही है| इस इस घटना के कुछ देर बाद एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) ने साथणिया लोगो से पूछ ताछ पर यह बताया की यह हादसा पटरी टूटने से हुआ है , मगर वही प्रिंसिपल सेक्रेटरी होम अरविंद कुमार का कहना है की यह हादसा तकनीकी खराबियों के कारण हुआ है | उन्होंने यह बात रेलवे अफसरों के हवाले से मीडिया से कही। चित्रकूट के डीएम द्वेदी जी का कहना है की अभी तक हादसे की वजह साफ़ नहीं है| हदसे जिन 3 लोगो की जान गयी उनमे से 2 एक ही परिवार के बाप बेटे थे , और तीसरे व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी नहीं है| इस रेल हादसे में मारे गए लोगो को 5 लाख रूपए देने का एलान किया है और घ्याल लोगो को 1 लाख रूपये देने का एलान किया गया है |