क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार बंध गए शादी के बंधन में , जानिए कौन है इनकी धर्म पत्नी
भुवनेश्वर कुमार हमेसा से एक बहुत ही अच्छे क्रिकेटर मने जाते है और अब उन्होंने अपनी कामयाबी के बाद अपनी ज़िंदगी में किसी को लाने का फैशला किया और शादी के बंधन में बंध गए है आपको बता दे की भुवनेश्वर कुमार बचपन की दोस्त नूपुर के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। पेशे से इंजिनियर नूपुर भुवी की पड़ोसी रही हैं। भुवनेश्वर ने इससे पहले ‘बेटर हाफ’ लिखकर अपनी और नूपुर की फोटो शेयर की थी। नूपुर हमेसा से इनके बहुत करीब रही है बचपन से साथ निभाते हुए अब दोनों ने पूरी ज़िंदगी साथ रहने का फैशला ले लिया है टीम इंडिया के स्टार पेसर भुवनेश्वर कुमार बारात लेकर मेरठ के एक होटल पहुंचे। भुवनेश्वर की शादी और रिसेप्शन इसी होटल में होने हैं। भुवनेश्वर की बारात घुड़चढ़ी के बाद बारात मेरठ में बाइपास स्थित होटल ब्राउरा पहुंची। चढ़त के दौरान परिजनों और दोस्तों ने ढोल नगाड़ों पर जमकर डांस किया। भुवनेश्वर की शादी की रस्म मंगलवार से ही शुरू हो गई थी। मंगलवार शाम को लगन की रस्म हुई जिसमें रिश्तेदारों के साथ भुवनेश्वर की बहन रेखा, मम्मी-पापा और दोस्तों ने जमकर धमाल मचाया था। और अब भुवि सिंगल नहीं रहे वो शादी सुधा हो चुके है और उनके चाहने वालो ने उनको बहुत सारी बधाइयाँ दी और सिर्फ भारत से ही नहीं भुवि के चाहने वाले पूरी दुनिया में है और हर तरफ से उनको बहुत सरे तोहफे और बधाइयाँ मिली ।