तमंचे और सिक्के के इस्तेमाल से लूटपाट
ग्रेटर नॉएडा , लूटपात के कई ऐसे मामले सामने आये है जिसमे उनके शातिर दिमाग के तरीके देख कर हैरान होना पक्का है | यह मामला दादरी से बोड़ा के रेलवे स्टेशन के बीच का है | यहाँ चोर रेल की पटरी पर सिक्का रख ट्रैन रोक देते थे और तमंचे का इस्तेमाल कर ट्रैन में सवार यात्रियों को डरा कर उनके साथ लूट पात करते थे | यहाँ ये चोर ऐसा कई बार कर चुके है और इस मामले की शिकायत भी कई बार हो चुकी थी | CCTV की मदद से चोरो को इस वारदात का अंजाम करते हुए पकड़ा गया |
इस तरह करते थे चोरी :-
चोर पटरी से पटरी के जॉइंट के बीच वाले हिस्से में सिक्का डालकर ट्रैन का इंतज़ार करते थे | जब ट्रैन सिक्के के ऊपर से गुज़रती थी तब वहा से चिंगारी निकलती थी जिस कारण सिगनल लाइट रेड हो जाती थी और ट्रैन रुक जाती थी और वह लाइन मन के आने से पहले-पहले तमंचा दिखाकर यात्रियों को डराकर लूटपाट किया करते थे | इनके इस खतरनाक काम अंजाम देने पर शायद वह यह अन्दाज़ा नहीं लगा सकते थे की इनकी इस हरकत से बड़ा हादसा भी हो सकता है |