क्या महिलाएं मरने के बाद भी सुरक्षित नहीं ? महिला की मौत के बाद मुर्दाघर में लाश के साथ हवस मिटाने लगा नर्स
बहुत सी ऐसी खबर आती है जिसमे सुनने को मिलता है महिला का रेप हुआ उसका शोषण हुआ लेकिन आज हम आपको ऐसी घटना के बारे में बताएंगे जिसको सुन के आपके पैरो तले जमीन हिल जाएगी है अपनी हवस मिटने के लिए लोग सिर्फ जिन्दा महिला को नहीं बल्कि मरे हुए शरीर को भी नहीं बक्स रहे | और ऐसे ही एक पुरुष नर्स द्वारा एक महिला के शव के साथ मुर्दाघर में शारीरिक संबंध बनाने का मामला सामने आया है। महिला की कुछ घंटे पहले ही अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी, जिसके बाद उसके शव को मुर्दाघर में रख दिया गया। जहां अस्पताल के एक पुरुष नर्स ने इस घिनौनी हरकत को अंजाम दिया। शव के साथ यह हरकत करते हुए महिला के पति ने नर्स को रंगे हाथों पकड़ लिया और उसे पुलिस को सौंप दिया। घटना बोलीविया के ला पाज़ शहर की है, जहां 28 वर्षीय महिला को फेफड़ों में कोई परेशान होने के बाद अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था। अस्पताल में इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई, जिसके बाद महिला के शव को मुर्दाघर में शिफ्टर कर दिया गया।
महिला को मुर्दाघर में भेजने के बाद महिला के रिश्तेदार बिल से संबंधित काम निपटाने के लिए अस्पताल चले गए, जिसके बाद मौका पाकर मेल नर्स ने इस हरकत को अंजाम दिया। जब महिला का पति वापस मुर्दाघर लौटा तो देखा कि एक पुरुष नर्स उसकी पत्नी के शव के साथ सेक्स कर रहा है। उसके बाद उसने नर्स को पीछे खींचा और उसे पीटना शुरू कर दिया। बाद में उसने पुलिस को कॉल किया और पुलिस को आने के बाद नर्स को पुलिसकर्मियों के हवाले कर दिया। 27 वर्षीय आरोपी नर्स का नाम ग्रोवर मैकचैपी बताया जा रहा है। पुलिस ने उसे अपनी हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। यह घटना सोमवार रात की है।