CM के छोटे भाई चीन की सीमा पर तैनात
उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्य नाथ है मगर उनके छोटे भाई को शायद ही कोई जानता होगा | योगी आदित्य नाथ के छोटे भाई शैलेन्द्र सिंह इस समय चीन की सीमा पर तैनात है | बड़े बड़े ओहदे पर बैठे लोगो के बेटे या रिश्तेदार सेना में भर्ती नहीं होना चाहते, वही CM योगी आदित्य नाथ के भाई सेना में सूबेदार है | CM के भाई सीमा पर अपने देश की शुरक्षा करते है| कहा जा सकता है की एक भाई देश को बनाने में अपना योगदान दे रहा है तो दूसरा देश की सुरक्षा की लिए कार्य कर रहा है| छोटे भाई शैलेन्द्र सिंह का कहना है की “हमारी मात्र भूमि की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है , हम पूरे साल अपने देश की सुरक्षा के लिए तैनात रहते है हम इसे किसी भी कीमत पर सुरक्षित रखेंगे| CM बनने के बाद उनकी एक ही बार उनके बड़े भाई से मुलाक़ात दिल्ली हुई थी|”
अपने बड़े भाई के लिए सन्देश देते हुए उन्होंने कहा “आप अपनी पूरी ताकत से देश की सेवा करते रहे |”