बिग बॉस’ की Ex कंटेस्टेंट दोगुनी उम्र के हीरो के साथ करेगी रोमांस
दिगांगना सूर्यवंशी जो की “बिग्ग बॉस” के शो की एक्स कंटेस्टेंट रह चुकी है , वह जल्द ही एक्टर गोविंदा की फिल्म में नज़र आएगी | दिगांगना 20 साल की है और गोविंदा तकरीबन 53 साल के दोनों साथ जल्द ही मूवी में नज़र आने वाली है |यह एक कॉमेडी फिल्म है | फिल्म ‘फ्राई डे’ में दिगांगना और गोविंदा दोनों रोमांस करते दिखाई देंगे , बता दे की इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली में चल रही है और गोविंदा और दिगांगना के साथ वरुण शर्मा भी नज़र आएंगे| दिगांगना कई कई टीवी सीरियलों में काम कर चुकी हैं | कई टीवी शो में काम करने के बाद उन्हें असली पहचान ‘एक वीर की अरदास: वीरा’ (2013) सीरियल से मिली | दिगांगना ‘Nixie’ और ‘The Power Of Love’ भी लिख चुकी है | 2008 की फिल्म ‘मनी है तो हनी’ में गोविंदा के साथ हंसिका मोटवानी से रोमांस कर चुके हैं। हंसिका और गोविंदा की उम्र में भी तकरीबन 20-22 साल का अंतर हैं |