डी एम पब्लिक स्कूल की प्रतिभा का दबदबा
ब्लू बर्ड इंटरनैशनल, अमरोहा में सी बी एस ई द्वारा आयोजित १९ एथलीट मीट२०१७ में प्रतियोगिता के अन्तिम दिन डी एम पब्लिक स्कूल,गढ़मुक्तेश्वर ने अपनी प्रतिभा का दबदबा बनाये रखते हुए २० स्वर्ण व२ कांस्य पदकों के साथ प्रतियोगिता की अंडर १९बालिका वर्ग की अोवर अॉल चैम्पियनशिप पर भी अधिकार जमा लिया।प्रतियोगिता के अन्तिम दिन अंडर १९ बालिका वर्ग में ४×१००मी० में अमृत कौर,गुरलीन कौर,खुशी,लवलीन कौर,प्रिया त्यागी ने स्पर्धा का गोल्ड अपने नाम किया।अंडर १९ बालक वर्ग में भी-४×१०० में हर्ष त्यागी,ईशु चौधरी,शुभम यादव,अंकित, अंकित कुमार ने प्रतियोगिता का गोल्ड जीता।विदयालय प्रबन्धक श्री राजेन्द्र चौधरी जी ने समस्त खेल दल को अपनी शुभेच्छा देते हुए कहा कि सफलता मानव जीवन की संजीवनी है तथा सकारात्मक उर्जा से पुष्पित व पल्लवित होती है।उन्होने सम्पूर्ण विद्यालय परिवार को इस सफलता की बधाई दी। खेल शिक्षक अशोक चौधरी व सहायक ममता त्यागी न भीे छात्रों की प्रतिबद्धता की प्रशंसा की