ढिंचाक पूजा ने ली बिग्ग बॉस के घर में एंट्री, घरवालों के उड़े होश
अपने गानों से पूरे हिन्दुस्तान में चर्चित रहने वाली ढिंचाक पूजा को बिग्ग बॉस के घर में अपना स्थान ले चुकी है| बता दे की ढिंचाक पूजा की बिग्ग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंर्टी मिली है| ढिंचाक पूजा यु तो बिग्ग बॉस के घर में एंर्टी पहले दिन से ही ले लेती मगर ढिंचाक अपने नए गाने के काम में व्यस्त होने के कारण बिग्ग बॉस के घर में एंर्टी नहीं ले पायी थी| ढिंचाक पूजा का स्वागत उसके गाने सेल्फी मैंने लेली आज से सलमान खान ने उनका स्वागत किया | सलमान खान के साथ ढिंचाक पूजा ने सेल्फी मैंने लेली आज का गाना गाय, और उन्हें घर के अंदर विदा किया| बिग्ग बॉस ने घर के अंदर स्कूटर रखकर उनके गाने के साथ घर में उनका स्वागत किया| घर के सदस्यों ने ढिंचान पूजा के घर में आने से पहले ही गाने के प्ले होने पर उनके आने का रिएक्शन दिया |ढिंचाक पूजा का सभी घर वालों ने स्वागत किया | बिग्ग बॉस का विजेता बनने के लिए अब ढिंचाक पूजा भी शामिल हो चुकी है , अब देखना यह है की कहा तक बिग्ग बॉस के घरवालों में एक दूसरे से अगले निकलने की होड़ लगती है |