योगी का कहना मजदूरों के खून-पसीने से बना ताज, किसने बनवाया ये मायने नहीं रखता
जैसा की हम सब जानते है की जब से योगी उत्तर प्रदेश के सीएम बने है जब से बहुत सारे ऐसे काम किये है जिसकी वजह से हमेसा सुर्खियों में बने रहते है और अब एक और मुद्दा उठ गया है ताजमहल पर जारी तकरार के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “ताज महल भारत के मजदूरों के खून और पसीने से बना है। ताजमहल को किसने बनाया और बनाने की वजह क्या थी, ये मायने नहीं रखता। ताजमहल हमारे लिए बहुत अहमियत रखता है, खासकर टूरिस्ट के लिए। हमारी प्राथमिकता यही है कि वहां सुविधाएं हों और टूरिस्ट सुरक्षित रहें। रविवार को बीजेपी एमएलए संगीत सोम ने कहा था, “कुछ लोगों को दर्द हुआ जब ताजमहल का नाम ऐतिहासिक स्थलों में से निकाल दिया गया। ये कैसा इतिहास, किस काम का इतिहास जिसमें अपने पिता को ही कैद कर डाला था।”