मां को नहीं मिला राशन, ‘भात-भात’ पुकारते हुए बच्ची की भूख से हुई मौत
हमे आज के समय में ये सुन के बहुत ही आश्चर्य होगा की कोई भूख के मारे तड़प से अपनी जान त्याग सकता है विस्वाश नहीं होता की लेकिन यह सच है झारखंड के सिमडेगा जिले के एक गांव में भूख से एक बच्ची की मौत हो गई जिसकी उम्र 11 साल थी संतोष कुमारी ने पिछले कई दिनों से कुछ नहीं खाया था | खंड की पतिअंबा पंचायत का एक गांव है| संतोष की मां कोयली देवी का कहना है, ”मैं चावल लेने के लिए राशन की दुकान पर गई थी लेकिन राशन वाले ने मुझे राशन देने से मना कर दिया. ”मेरी बेटी भात-भात पुकारते हुए मर गई.” कोयली देवी के पास बीपीएल कार्ड था लेकिन राशन नहीं मिलता था. बताया जा रहा है कि राशन वाले ने आधार लिंक नहीं होने की वजह से उनका कार्ड कैंसिल कर दिया था | ये हालत है हमारे देश की कोई काली कमाई से अपनी ज़िंदगी में ऐश कर रहा है और कोई यहाँ भूक के मारे अपने जान त्याग रहा है