बिग्ग बॉस के घर में सपना चौधरी को कहा नाचने वाली ,सपना के सर पर खून सवार
बिग बॉस-11 के लग्जरी टास्क ‘राजा-रानी की कहानी’ का रिजल्ट आया सामने | टास्क की विजेता बुरी रानी बनी अर्शी खान ने जीत लिया है | कैप्टनसी के लिए विकास गुप्ता, हिना खान के साथ उनकी टीम के सदस्य पहले दावेदार बन गए हैं| घर में पहले दिन से ही सभी कंटेस्टेंट के बीच गरमा-गर्मी पहले से है वही टास्क के दौरान जहां पहले ही अर्शी और सपना चौधरी के बीच काफी तनातनी हो गई थी। टास्क में अर्शी ने हितेन से रॉयल शादी की बात पर सपना उनका मज़ाक उड़ाने लगी और अर्शी ने सपना को नाचने वाली कह दिया |
सपना ने इस बात का बदला अपने तरीके से लिया | सपना उसे पीछे घूमती रही और गाना गा गाकर उन्हें परेशान करने लगी और धमकियां देने लगी |सपना के साथ-साथ महजबी सिद्दिकी की भी अर्शी से जमकर तकरार देखने को मिली |